तीजा प्रतियोगिता में रोशन चांद तारा क्लब विजयी
तीजा प्रतियोगिता में रोशन चांद तारा क्लब विजयी 27कोडपी4प्रदर्शन करते युवा.27कोडपी5विजेता टीम को उपहार देते मुख्य अतिथि रामधन यादव व अन्य.डोमचांच. बगड़ो बरहमसिया में तीजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न क्लबों के युवाओं ने हैरत अंगेज करतब दिखाये. प्रतियोगिता में 14 टीमों ने भाग लिया. इसमें रोशन चांद तारा क्लब लक्षणडीह […]
तीजा प्रतियोगिता में रोशन चांद तारा क्लब विजयी 27कोडपी4प्रदर्शन करते युवा.27कोडपी5विजेता टीम को उपहार देते मुख्य अतिथि रामधन यादव व अन्य.डोमचांच. बगड़ो बरहमसिया में तीजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न क्लबों के युवाओं ने हैरत अंगेज करतब दिखाये. प्रतियोगिता में 14 टीमों ने भाग लिया. इसमें रोशन चांद तारा क्लब लक्षणडीह प्रथम, मौजैन हुसैन क्लब द्वितीय व पंच क्लब नावाडीह तृतीय स्थान पर रहा. विजेता को मुख्य अतिथि जिप सदस्य रामधन यादव, मुखिया राजेंद्र यादव व शकील अहमद ने उपहार देकर सम्मानित किया. मौके पर अध्यक्ष महबूब अंसारी, सचिव इमरान अंसारी, मो असलम, इमरान, महबूब, मकसूद, मणी आदि थे़