हंटरगंज में जलसा का आयोजन
हंटरगंज में जलसा का आयोजन फोटो : हंटरगंज 1 में, जलसा में उपस्थित मौलवी व अन्य. हंटरगंज. प्रखंड के शाही गांव के वलीगंज मुहल्ला में सोमवार की रात सजदे हुसैन कॉन्फ्रेंस की ओर से जलसा का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में बिहार, झारखंड व बंगाल के दर्जनों मौलवी, कारी व हाफिज पहुंचे़ इस दौरान नाथ […]
हंटरगंज में जलसा का आयोजन फोटो : हंटरगंज 1 में, जलसा में उपस्थित मौलवी व अन्य. हंटरगंज. प्रखंड के शाही गांव के वलीगंज मुहल्ला में सोमवार की रात सजदे हुसैन कॉन्फ्रेंस की ओर से जलसा का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में बिहार, झारखंड व बंगाल के दर्जनों मौलवी, कारी व हाफिज पहुंचे़ इस दौरान नाथ पाक व तकरीर की गयी़ उक्त लोगों ने हुसैन व रहमतुल्लाह अलहे की जीवनी पर प्रकाश डाला. उनकी शहादत के बारे में बताया. उक्त लोगों ने बताया कि मुहर्रम त्याग व बलिदान के रूप में मनाया जाता है. मौके पर हावड़ा के मो एहसान, कोलकाता के मो सल्लाउद्दीन, मुबारक हुसैन, बिहार के मो गुलाम गौस व झारखंड के मो अख्तर हुसैन, मो मेराज, खुर्शिद अनवर, मो मोखतार आलम, मो एनामुल हक आदि थे़