प्रभात खबर के पत्रकार दीपक पांडेय को पितृशोक
प्रभात खबर के पत्रकार दीपक पांडेय को पितृशोक-हजारीबाग के रहनेवाले थे पत्रकार रामानंद पांडेय-इलाज के दौरान चंडीगढ़ में हुआ निधनधनबाद. प्रभात खबर के धनबाद संस्करण में उप संपादक दीपक कुमार पांडेय के पिता पत्रकार रामानंद पांडेय (47) का निधन सोमवार की रात हो गया. श्री पांडेय हजारीबाग के रहने वाले थे. वह लंबे समय से […]
प्रभात खबर के पत्रकार दीपक पांडेय को पितृशोक-हजारीबाग के रहनेवाले थे पत्रकार रामानंद पांडेय-इलाज के दौरान चंडीगढ़ में हुआ निधनधनबाद. प्रभात खबर के धनबाद संस्करण में उप संपादक दीपक कुमार पांडेय के पिता पत्रकार रामानंद पांडेय (47) का निधन सोमवार की रात हो गया. श्री पांडेय हजारीबाग के रहने वाले थे. वह लंबे समय से बीमार थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें चंडीगढ़ ले जाया गया था, जहां पीजीआइ में उनका इलाज चल रहा था. बीती रात उनकी तबीयत अधिक खराब हो गयी. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. दिवंगत अपने पीछे पत्नी अनु देवी, दो पुत्र और दो पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन पर कई पत्रकारों, सामाजिक संगठनों व अन्य लोगों ने शोक जताया है.