जनप्रतिनिधि शक्षिति व ईमानदार हो
जनप्रतिनिधि शिक्षित व ईमानदार हो फोटो- सिमरिया 1 में जगदीश सिंह, 2 में मो फारू क, 3 में बलराम यादव, 4 में दिलीप केशरी, 5 में दशरथ सिंह, 6 में रामलखन सावसिमरिया.प्रखंड की बगरा पंचायत के मतदाताओं का कहना है कि जनप्रतिनिधि शिक्षित, जागरूक व क्षेत्र में काम करनेवाला होना चािहए़ बगरा के जगदीश सिंह […]
जनप्रतिनिधि शिक्षित व ईमानदार हो फोटो- सिमरिया 1 में जगदीश सिंह, 2 में मो फारू क, 3 में बलराम यादव, 4 में दिलीप केशरी, 5 में दशरथ सिंह, 6 में रामलखन सावसिमरिया.प्रखंड की बगरा पंचायत के मतदाताओं का कहना है कि जनप्रतिनिधि शिक्षित, जागरूक व क्षेत्र में काम करनेवाला होना चािहए़ बगरा के जगदीश सिंह उर्फ कैलू ने कहा कि जो क्षेत्र का विकास करेगा, उसे ही वोट देंगे़ बलराम यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधि सबको साथ लेकर चलनेवाला व जनता के सुख-दुख में साथ रहनेवाला हो़ बगरा मोड़ के दिलीप केशरी ने कहा कि पंचायत के विकास के साथ-साथ लोगों काे साथ लेकर चलनेवाला जनप्रतिनिधि होना चाहिए़ वहीं लुतीडीह के दशरथ सिंह व बगरा चौक के रामलखन साव ने कहा कि जनता के दुख-दर्द को समझने वाला जनप्रतिनिधि हो़ बगरा के मो फारूक ने कहा कि जो जनता की सेवा करेगा, उसे ही वोट देंगे़