फल्मि अनटाइटल्ड का नर्मिाण शुरू

फिल्म अनटाइटल्ड का निर्माण शुरू 27 हैज 3 में फिल्म का एक दृश्यहजारीबाग. शहर के युवाओं में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हजारीबाग को अपनी पहचान दिलाने का जुनून है. इसी सिलसिले में सुमित कुमार सिन्हा एवं अभिषेक नंदी ने पहली फिल्म कंट्रीरोड्स बनायी. इसकी सफलता से उत्साहित होकर पुन: दोनों ने अगली फिल्म अनटाइटल्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:04 PM

फिल्म अनटाइटल्ड का निर्माण शुरू 27 हैज 3 में फिल्म का एक दृश्यहजारीबाग. शहर के युवाओं में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हजारीबाग को अपनी पहचान दिलाने का जुनून है. इसी सिलसिले में सुमित कुमार सिन्हा एवं अभिषेक नंदी ने पहली फिल्म कंट्रीरोड्स बनायी. इसकी सफलता से उत्साहित होकर पुन: दोनों ने अगली फिल्म अनटाइटल्ड का निर्माण शुरू किया है. इस फिल्म में बिरहोर जाति के जीवन व उनकी कठिनाइयां तथा उनमें सुधार लाने का संदेश भी रहेगा. श्री सिन्हा व श्री नंदी ने बताया कि फिल्म में सामाजिक असमानता एवं कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता लाने व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का प्रयास है. फिल्म में काम करनेवाले निशांत उपाध्याय , यश, प्रियंका पटेल, राहुल,सिद्धार्थ राय,रजनीश सिंह मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म में स्थानीय कलाकारों को विशेष स्थान दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version