सिमरिया में जिप सदस्य का चुनाव लड़नेवालों की लंबी फेहरस्ति
सिमरिया में जिप सदस्य का चुनाव लड़नेवालों की लंबी फेहरिस्त सिमरिया़ प्रखंड में दो जिला परिषद की दो सीट है़ सिमरिया पूर्वी व पश्चिमी. पूर्वी में बानासाडी, डाडी, एदला, पुंडरा, हुरनाली, इचाक, चोपे व पश्चिमी क्षेत्र में बन्हे, पगार, जांगी, सेरनदाग, बगरा, जबड़ा व कसारी पंचायत को शामिल किया गया है. दोनों सीट से जिला […]
सिमरिया में जिप सदस्य का चुनाव लड़नेवालों की लंबी फेहरिस्त सिमरिया़ प्रखंड में दो जिला परिषद की दो सीट है़ सिमरिया पूर्वी व पश्चिमी. पूर्वी में बानासाडी, डाडी, एदला, पुंडरा, हुरनाली, इचाक, चोपे व पश्चिमी क्षेत्र में बन्हे, पगार, जांगी, सेरनदाग, बगरा, जबड़ा व कसारी पंचायत को शामिल किया गया है. दोनों सीट से जिला परिषद का चुनाव लड़ने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है़ पूर्वी में जयप्रकाश सिंह, अर्जुन कुमार, राधे श्याम पांडेय, राजीव गिरी, पवन साहू व पश्चिमी क्षेत्र से अलका देवी,अनामिका देवी, रितिका देवी, सुनीता देवी, फरहान प्रवीण व नेहा सहाय ने चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी है़ उक्त लोग क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं.