मुखिया का चुनाव लड़ेंगे मोनू अख्तर

मुखिया का चुनाव लड़ेंगे मोनू अख्तर 27हैज82 में-मोनू अख्तर चौपारण. प्रखंड के चतरा मोड़ निवासी मो अबू तलहा आलम उर्फ मोनू अख्तर चौपारण पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. इसकी विधिवत घोषणा उन्होंने मंगलवार को की़ मोनू ने कहा कि उन्हें सभी वर्ग का समर्थन मिल रहा है़ खास कर युवा वर्ग उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:21 PM

मुखिया का चुनाव लड़ेंगे मोनू अख्तर 27हैज82 में-मोनू अख्तर चौपारण. प्रखंड के चतरा मोड़ निवासी मो अबू तलहा आलम उर्फ मोनू अख्तर चौपारण पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. इसकी विधिवत घोषणा उन्होंने मंगलवार को की़ मोनू ने कहा कि उन्हें सभी वर्ग का समर्थन मिल रहा है़ खास कर युवा वर्ग उसके साथ है़ उन्होंने कहा कि एक मौका दीजिये एक-एक वोट का कर्ज चुकाने का वचन देता हूं ़ सब के सहयोग से ही चौपारण पंचायत का विकास होगा़

Next Article

Exit mobile version