19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस के 55 प्रत्याशियों ने परचा भरा

पंसस के 55 प्रत्याशियों ने परचा भरा 28हैज8 में- पंसस नामांकन के लिए खड़े प्रत्याशी.28हैज9 में- नामांकन लेते एसडीओ. हजारीबाग. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन के तीसरे दिन 28 अक्तूबर को पंसस के लिए 55 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सदर अनुमंडल कार्यालय में डाड़ी, चुरचू, टाटीझरिया, विष्णुगढ़ प्रखंड के उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. निर्वाची पदाधिकारी सह […]

पंसस के 55 प्रत्याशियों ने परचा भरा 28हैज8 में- पंसस नामांकन के लिए खड़े प्रत्याशी.28हैज9 में- नामांकन लेते एसडीओ. हजारीबाग. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन के तीसरे दिन 28 अक्तूबर को पंसस के लिए 55 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सदर अनुमंडल कार्यालय में डाड़ी, चुरचू, टाटीझरिया, विष्णुगढ़ प्रखंड के उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ अनुज कुमार प्रसाद ने उम्मीदवारों से परचा लिया. बुधवार को सुबह नौ बजे से ही प्रत्याशी नामांकन के लिए कतारबद्ध होकर खड़े थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने भीड़ को देखते हुए प्रत्याशियों को टोकन देने की व्यवस्था की. दोपहर तीन बजे प्रत्याशियों को नामांकन टोकन दिये गये. डाड़ी प्रखंड: डाडी प्रखंड के मिसराइल मोढ़ा से लीलावती देवी, होन्हेमोढ़ा से चुमाको देवी, कनकी उत्तरी से पतिलाल मांझी, गिद्दी क से आशीष करमाली, गिद्दी ख से रेणु देवी सहित कई लोगों ने परचा भरा. चुरचू प्रखंड: चुरचू प्रखंड के इंदिरा निर्वाचन क्षेत्र से राणी देवी, बहेरा से गणेश प्रजापति, हेंदेगढ़ा से गुलचंद रजवार सहित कई लोगों ने परचा भरा. टाटीझरिया प्रखंड: टाटीझरिया प्रखंड के डुमर निर्वाचन क्षेत्र से गिरजा देवी, टाटीझरिया से अशोक यादव, बेड़म से लक्ष्मण मांझी ने नामांकन दाखिल किया. विष्णुगढ़ प्रखंड: विष्णुगढ़ प्रखंड के गोविंदपुर पूर्वी से जीतेंद्र कुमार, सारूकुदर पूर्वी से जगनी देवी, बनासो उत्तर से रेयाज खान, बरांय पश्चिमी से किशुन साव, बरांय पूर्वी से दिलीप कुमार महतो सहित कई लोगों ने नामांकन परचा भरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें