एक-दूसरे की संस्कृति का सम्मान करें
एक-दूसरे की संस्कृति का सम्मान करेंहजारीबाग. युवाओं में सांप्रदायिक सौहार्द्र बढ़ाने को लेकर बिशप हाउस में बुधवार को बैठक हुई. अध्यक्षता बिशप आनंद जोजो ने की. कार्यक्रम में कैथोलिक प्रांत बोकारो, गोमिया, जरंडी, ललपनिया, कोडरमा, खोड़ाहार, रामगढ़, चतरा, भुरकुंडा, जोरी, डाटो, हड़ियो से ख्रीस्तीय कैथोलिक धर्मावलंबी शामिल हुए. मौके पर बिशप ने कहा कि हमलोगों […]
एक-दूसरे की संस्कृति का सम्मान करेंहजारीबाग. युवाओं में सांप्रदायिक सौहार्द्र बढ़ाने को लेकर बिशप हाउस में बुधवार को बैठक हुई. अध्यक्षता बिशप आनंद जोजो ने की. कार्यक्रम में कैथोलिक प्रांत बोकारो, गोमिया, जरंडी, ललपनिया, कोडरमा, खोड़ाहार, रामगढ़, चतरा, भुरकुंडा, जोरी, डाटो, हड़ियो से ख्रीस्तीय कैथोलिक धर्मावलंबी शामिल हुए. मौके पर बिशप ने कहा कि हमलोगों को एक-दूसरे की संस्कृति का सम्मान करना चाहिए. प्रेम, एकता, क्षमा, सहनशीलता को युवा अपने जीवन में आत्मसात करें. मौके पर फादर करमा, सिस्टर नीलम, फादर मनोज, एस्थेर डहंगा, कुमुदनी केरकेट्टा, फादर विक्रम, फादर दानिमेल बेसरा, फादर माइकेल लकड़ा, युवा संघ के फलोरिसिया, बंकीरा, पीटर मुंडू, धर्मप्रांतीय कैथोलिक महिला संघ के अध्यक्ष फूलमंती बाखला, कैथोलिक सभा के अध्यक्ष अनुप राजेश लकड़ा शामिल है.
