डीएवी बरही के प्रतिभागी सम्मानित
डीएवी बरही के प्रतिभागी सम्मानित बरही़ जमशेदपुर जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफल डीएवी पब्लिक स्कूल बरही के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया़ प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने उन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया़ अनुप कुमार को लंबी कूद में प्रथम, पल्लवी राणा तृतीय, मुस्कान कुमारी ऊंची कूद में प्रथम, सीमा कुमारी 1500 मीटर […]
डीएवी बरही के प्रतिभागी सम्मानित बरही़ जमशेदपुर जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफल डीएवी पब्लिक स्कूल बरही के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया़ प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने उन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया़ अनुप कुमार को लंबी कूद में प्रथम, पल्लवी राणा तृतीय, मुस्कान कुमारी ऊंची कूद में प्रथम, सीमा कुमारी 1500 मीटर दौड़ में प्रथम, लवली कुमारी 800 मीटर दौड़ में द्वितीय, अनुप कुमार 100 मीटर दौड़ में तृतीय व 400 रिले दौड़ में अनामिका, मुस्कान, लवली व पल्लवी की टीम को प्रथम स्थान का पुरस्कार मिला़ पुरस्कार वितरण समारोह में पीटी शिक्षक राजेश सिंह, ममता सिंह, पूनम ज्योति, मीडिया प्रभारी दीपक शरणा सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी.