इटखोरी में मुखिया के लिए 13 नामांकन
इटखोरी में मुखिया के लिए 13 नामांकन फोटो : 1. 70 वर्षीय टुनटुन देवी ने मुखिया के लिए नामांकन किया2. इस तरह लिया जा रहा है नामांकन का परचाइटखोरी. प्रखंड में बुधवार को मुखिया के लिए 13 व वार्ड सदस्य के लिए 43 लोगों ने नामांकन किया. नावादा पंचायत से 70 वर्षीय टुनटुन देवी व […]
इटखोरी में मुखिया के लिए 13 नामांकन फोटो : 1. 70 वर्षीय टुनटुन देवी ने मुखिया के लिए नामांकन किया2. इस तरह लिया जा रहा है नामांकन का परचाइटखोरी. प्रखंड में बुधवार को मुखिया के लिए 13 व वार्ड सदस्य के लिए 43 लोगों ने नामांकन किया. नावादा पंचायत से 70 वर्षीय टुनटुन देवी व मनी सिंह ने मुखिया के लिए नामांकन किया. वहीं टोनाटांड़ से कैलाश देवी, अंशु प्रिया सिंह, मलकपुर से राजकुमार बैठा तथा सचिदानंद सिंह, करनी से सीताराम दांगी, रामलखन बैठा, धनखेरी से संतोष राम, धुन्ना से लखन रविदास, घुटारी भुइयां, उमेश रविदास व परसौनी से स्मृति कुमार सिंह ने नामांकन किया. परसौनी से श्याम प्रसाद सिंह के खिलाफ उनके भतीजे स्मृति सिंह ने नामांकन दाखिल किया है.वहीं कोनी से पांच, धुन्ना से दो, इटखोरी से एक, टोनाटांड़ से तीन, पीतिज से तीन, हलमता से दो, शहरजाम से तीन, धनखेरी से चार, मलकपुर से सात, परसौनी से पांच, नावादा से सात व करनी से एक व्यक्ति ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन किया है.