profilePicture

आकाशवाणी में नये ट्रांसमीटर का उदघाटन

आकाशवाणी में नये ट्रांसमीटर का उदघाटन 28हैज30में- उदघाटन करते अपर महानिदेशक अब्दुल रहमान शेख व अन्य.हजारीबाग. आकाशवाणी ट्रांसमिशन केंद्र हजारीबाग में नये ट्रांसमीटर का उदघाटन बुधवार को अपर महानिदेशक अभियंत्रण अब्दुल रहमान शेख, निदेशक पूर्वी क्षेत्र एसएलपी आलम ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में लगा पुराना ट्रांसमीटर जर्जर हो गया था. नये ट्रांसमीटर लगने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:25 PM

आकाशवाणी में नये ट्रांसमीटर का उदघाटन 28हैज30में- उदघाटन करते अपर महानिदेशक अब्दुल रहमान शेख व अन्य.हजारीबाग. आकाशवाणी ट्रांसमिशन केंद्र हजारीबाग में नये ट्रांसमीटर का उदघाटन बुधवार को अपर महानिदेशक अभियंत्रण अब्दुल रहमान शेख, निदेशक पूर्वी क्षेत्र एसएलपी आलम ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में लगा पुराना ट्रांसमीटर जर्जर हो गया था. नये ट्रांसमीटर लगने से लगभग 100 किलोमीटर रेडियस में रहनेवाले लोग आकाशवाणी के कार्यक्रमों को सुन सकेंगे. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो में मन की बात कार्यक्रम से देश भर के लोग रेडियो से जुड़ने लगे हैं. बढ़ती लोकप्रियता के कारण पूर्वी क्षेत्र के सभी आकाशवाणी केंद्रों व ट्रांसमिशन केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है. इससे रेडियो कार्यक्रम का विस्तारीकरण होगा. मौके पर स्टेशन इंजीनियर गोडविन खेश, कार्यक्रम प्रमुख डॉ अमरो चौधरी, मनमथ नाथ मिश्र, राजीव कुमार, डीके मिश्रा, विनोद कुमार, अजीत शर्मा, देवेंद्र आलोक, संजय कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version