31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत वाच-सिकरी पंचायत

Advertisement

पंचायत वाच-सिकरी पंचायत28बीजी1 में- चमगढ़ा नदी का अर्द्धनिर्मित पुल ध्वस्त फैक्ट फाइल पुरुष मतदाता-1622महिला मतदाता 1489वार्ड-दसमवि-तीनप्राथमिक विद्यालय-एकस्वास्थ्य केंद्र-दो हेडलाइन…अधूरा था पुल, वह भी लुढ़क गया बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड की सिकरी पंचायत पहाड़ी की तलहटी में बसी है. यह पंचायत दामोदर नदी की सहायक नदी चमगढ़ा नदी व हहारो नदी से भी घिरी हुई है. इस […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

पंचायत वाच-सिकरी पंचायत28बीजी1 में- चमगढ़ा नदी का अर्द्धनिर्मित पुल ध्वस्त फैक्ट फाइल पुरुष मतदाता-1622महिला मतदाता 1489वार्ड-दसमवि-तीनप्राथमिक विद्यालय-एकस्वास्थ्य केंद्र-दो हेडलाइन…अधूरा था पुल, वह भी लुढ़क गया बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड की सिकरी पंचायत पहाड़ी की तलहटी में बसी है. यह पंचायत दामोदर नदी की सहायक नदी चमगढ़ा नदी व हहारो नदी से भी घिरी हुई है. इस पांच साल में गांव का विकास जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुछ भी नहीं हुआ. इस पंचायत के चमगढ़ा नदी पर पुल सात वर्ष से पूर्व अधूरा पड़ा हुआ है. यह पुल विशेष प्रमंडल से लाखों रुपये से बनाया जा रहा था. पुल अधूरा बना था. वह भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. पुल अब तक नहीं बन पाया है. पुल नहीं बनने से दस से अधिक गांवों का संपर्क बरसात के दिनों में टूट जाता है. सिकरी का स्वास्थ्य केंद्र भी बंद पड़ा है. इस पंचायत में बिजली, पानी, सड़क, पुल-पुलिया नहीं बना. गांव की सड़क दस साल पहले जैसा था वैसा ही है. 28बीजी2 में-मुखिया प्रभु महतोविकास हुआ है : प्रभु महतो बड़कागांव. सिकरी पंचायत की मुखिया प्रभु महतो ने कहा कि सिकरी पंचायत क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है. पेयजल के लिए डीप बोरिंग केरी चमगढ़ा व पारपैन में कराया. 16 कूप निर्माण हुआ. चमगढ़ा में एक किमी तक मिट्टी मोरम का रोड बनाया. पारपैन में तालाब बनाया. चमगढ़ा में ईश्वरदयाल के घर से नदी तक पीसीसी पथ सहित अन्य कार्य कराया. 28बीजी12 में- राजेंद्र गुप्ताविकास नहीं हुआ : राजेंद्र गुप्तासिकरी पंचायत में पिछले चुनाव में मुखिया पद पर दूसरे नंबर रहनेवाले राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में जिस गति से विकास होना चाहिए नहीं हुआ. पेयजल की व्यवस्था नहीं हुई. नदियों पर पुल नहीं बना. बिजली की आंखमिचौनी नहीं सुधरी. कुआं नहीं बना. अस्पताल में डॉक्टरों को बैठाने का प्रयास नहीं हुआ. वृद्धापेंशन से अधिक वृद्ध वंचित रह गये. 28बीजी8 में- कामेश्वर सिंह28बीजी9 में- सीताराम साव28बीजी10 में- धनेश्वर महतो28बीजी11 में- फूलचंद गिरिग्रामीणों की प्रतिक्रियापुल नहीं बन पाया, तालाब भी अधूरा कामेश्वर सिंह ने कहा कि चमगढ़ा नदी पर पुल नहीं बन पाया. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. सीता राम साव ने कहा कि वृद्धापेंशन का फार्म भराया गया, लेकिन पेंशन नहीं मिली. धनेश्वर महतो ने कहा कि तालाब एवं बोरिंग का काम अधूरा है. आंगनबाड़ी केंद्र में जानवरों को बांधा जाता है. फूलचंद गिरि ने कहा कि सिकरी से राजाबागी तक सड़क जर्जर है. इसी रोड पर पुलिया नहीं बनी. यादों में 15 रुपये खर्च हुआ था : मो नईमबड़कागांव. सिकरी के पूर्व मुखिया मो नईम ने कहा कि 1978 के चुनाव में 15 रुपये खर्च कर चुनाव जीता था. उन्होंने बताया कि पहले और अब के चुनाव में बहुत अंतर हो गया है. चुनाव में दारू, मुर्गा, पैसे एवं जातिवाद हावी नहीं था. पहले तो वोटर ईमानदारी से वोट देते थे, लेकिन अब तो वोटर को मुर्गा, दारू एवं पैसे देकर वोट खरीद लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels