Advertisement
इचाक में युवती के साथ गैंगरेप, पांच को जेल
इचाक : लातेहार के आदिवासी मजदूर (20 वर्ष) युवती के साथ साड़म गांव में गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. घटना साड़म गांव स्थित खदान के पास बने महेंद्र मेहता के मकान की है. इचाक पुलिस गैंगरेप में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जिसमें भीम साव (पिता- जगदीश […]
इचाक : लातेहार के आदिवासी मजदूर (20 वर्ष) युवती के साथ साड़म गांव में गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. घटना साड़म गांव स्थित खदान के पास बने महेंद्र मेहता के मकान की है. इचाक पुलिस गैंगरेप में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.
जिसमें भीम साव (पिता- जगदीश साव, गोविंदपुर विष्णुगढ़), विवेक सिंह, छोटू सिंह, अजय सिंह व राजा सिंह इचाक साड़म शामिल है. यह घटना सोमवार रात की है. इस संबंध में पीड़िता ने इचाक थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है.
आवेदन में बताया कि वह मजदूरी करने हजारीबाग आयी थी. सदर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में भाड़े के मकान में रहती थी. पूर्व से जान पहचान के भीम साव ने मोटरसाइकिल से इचाक मोड़ होते हुए साड़म स्थित महेंद्र मेहता द्वारा बनाये गये मकान में शाम सात बजे ले गया. शादी का भरोसा दिलाकर शारीरिक संबंध बनाया. इस बीच साड़म गांव के छोटू सिंह, विवके सिंह व अजय सिंह आये व गाली-गलौज व मारपीट करते हुए 1600 रुपये व मोबाइल ले लिये.
उन्होंने उसी गांव के राजा सिंह को भी बुलाया. इसके बाद छोटू सिंह ने सभी के उपस्थिति में मेरे साथ बलात्कार किया. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामला गैंगरेप का है. पीड़िता के आवेदन के आधार पर इचाक थाना कांड सं 156/15 भादवि की धारा 376डी, 379, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement