चतरा को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग
चतरा को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग झामुमो ने राज्यपाल के नाम 11 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा चतरा. झारखंड मुक्ति मोरचा के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम 11 सूची मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा़ ज्ञापन में चतरा जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने, किसानों का केसीसी ऋण माफ करने, […]
चतरा को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग झामुमो ने राज्यपाल के नाम 11 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा चतरा. झारखंड मुक्ति मोरचा के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम 11 सूची मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा़ ज्ञापन में चतरा जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने, किसानों का केसीसी ऋण माफ करने, मुख्य डाकघर से पनसलवा तक सड़क बनाने, कौलेश्वरी पहाड़ को पर्यटक स्थल घोषित करने, जिले में सिंचाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अधिक से अधिक लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराने, जिले के पारा शिक्षकों काे शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच कर स्थायी करने व चतरा में रेलवे लाइन कार्य को युद्ध स्तर पर चलाने की मांग शामिल है. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सदस्य राजकिशोर कमल, मो सल्लाउद्दीन, एमएल श्रीवास्तव, मुनेश्वर माली, अर्जुन भगत, उपेंद्र भोक्ता, अमरदीप प्रसाद, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश राम आदि थे़