चौथे दिन 491 लोगों ने किया नामांकन

चौथे दिन 491 लोगों ने किया नामांकन जिप सदस्य के लिए 17 लोगों ने नामांकन किया फोटो : जिप सदस्य के लिये नामांकन कराते प्रत्याशी 29 सीएच 5, 6, 7, 8 में व पंसस के लिये नामांकन करते प्रत्याशी 9, 10 में. प्रतिनिधि, चतरात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के चौथे दिन गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:55 PM

चौथे दिन 491 लोगों ने किया नामांकन जिप सदस्य के लिए 17 लोगों ने नामांकन किया फोटो : जिप सदस्य के लिये नामांकन कराते प्रत्याशी 29 सीएच 5, 6, 7, 8 में व पंसस के लिये नामांकन करते प्रत्याशी 9, 10 में. प्रतिनिधि, चतरात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को 491 लोगों ने नामांकन किया़ जिला परिषद सदस्य के लिए 17, मुखिया के 80, पंसस के लिए 96 व वार्ड सदस्य के लिए 298 लोगों ने नामांकन किया़ कई लोगों ने दो-दो सेट में नामांकन किया़ जिला परिषद सदस्य के लिए इटखोरी से चार, मयूरहंड से छह, गिद्धौर से छह व पत्थलगड्डा से एक नामांकन हुआ़ इटखोरी से गोविंद साव, मो मकसूद, बालेश्वर यादव, भरत साव, मयूरहंड से सविता देवी, अनीता देवी, सविता देवी, आसमा खातून, काजोल देवी, रेशमी देवी, गिद्धौर से सुरेश प्रसाद गुप्ता(दो सेट मेें), रामवृक्ष यादव, बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, बालेश्वर कुशवाहा, रामलखन दांगी व पत्थलगड्डा से नेहा कुमारी ने जिला परिषद के लिए नामांकन किया़ पत्थलगड्डा व गिद्धौर के लोगों ने डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह तथा इटखोरी व मयूरहंड के लोगों ने अपर समाहर्ता के समक्ष नामांकन परचा भरा़ वहीं इटखोरी से मुखिया के लिए 20, पंसस के लिए 35, वार्ड सदस्य के लिए 93, मयूरहंड में मुखिया के लिए 25, पंसस के लिए 27, वार्ड सदस्य के लिए 88, पत्थलगड्डा में मुखिया के लिए 17, पंसस के लिए 11, वार्ड सदस्य के 49, गिद्धौर में मुखिया के लिए 18, पंसस के लिए 23 व वार्ड सदस्य के लिए 68 लोगों ने नामांकन किया़

Next Article

Exit mobile version