इटखोरी में मुखिया के लिए 20 नामांकन

इटखोरी में मुखिया के लिए 20 नामांकन फोटो 1. 70 वर्षीय महिला ने वार्ड के लिए नामांकन किया2. समर्थकों की भीड़इटखोरी. पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को मुखिया के लिए 20 व वार्ड सदस्य के लिए 93 लोगों ने नामांकन किया. धनखेरी पंचायत से मुखिया के लिए मो आलम, मनोज कुमार गुप्ता, अली मो., नूरजहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:55 PM

इटखोरी में मुखिया के लिए 20 नामांकन फोटो 1. 70 वर्षीय महिला ने वार्ड के लिए नामांकन किया2. समर्थकों की भीड़इटखोरी. पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को मुखिया के लिए 20 व वार्ड सदस्य के लिए 93 लोगों ने नामांकन किया. धनखेरी पंचायत से मुखिया के लिए मो आलम, मनोज कुमार गुप्ता, अली मो., नूरजहां खातून, खीरू यादव,धुन्ना से मुकेश कुमार राम, सुखदेव भुइयां, मलकपुर से रीतलाल भुइयां, मिट्ठु कुमार भुइयां, करनी से अशोक कुमार राम, परसौनी से शंकर राम, हलमता से ऊषा देवी, आरती देवी, पीतिज से रूबी देवी, पूजा देवी, टोनाटांड़ से सुदामा देवी, इटखोरी से सविता देवी, कोनी से तिलेश्वरी देवी, नावादा से संगीता देवी व मंजू रानी ने नामांकन किया़ वहीं इटखोरी की वार्ड संख्या नौ से 70 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका उर्मिला देवी सहित नौ लोगों ने नामांकन किया. कोनी से सात, धुन्ना से 10, टोनाटांड़ से दो, पीतिज से नौ, हलमता से तीन, शहरजाम से 10, धनखेरी से छह, मलकपुर से छह, परसौनी से 11, नावादा से आठ व करनी से 12 लोगों ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन किया है.

Next Article

Exit mobile version