अनामिका गुप्ता ने जनसंपर्क किया
अनामिका गुप्ता ने जनसंपर्क किया फोटो- सिमरिया 2 में अनामिका गुप्तासिमरिया़ सिमरिया पश्चिमी से जिला परिषद की भावी प्रत्याशी अनामिका गुप्ता (पति राजीव गुप्ता) ने गुरुवार को क्षेत्र का भ्रमण किया़ उन्होंने बगरा, जबड़ा व कसारी गांव के मतदाताओं से मिल कर एक मौका देने की अपील की़ उन्होंने कहा कि जनता की सेवा व […]
अनामिका गुप्ता ने जनसंपर्क किया फोटो- सिमरिया 2 में अनामिका गुप्तासिमरिया़ सिमरिया पश्चिमी से जिला परिषद की भावी प्रत्याशी अनामिका गुप्ता (पति राजीव गुप्ता) ने गुरुवार को क्षेत्र का भ्रमण किया़ उन्होंने बगरा, जबड़ा व कसारी गांव के मतदाताओं से मिल कर एक मौका देने की अपील की़ उन्होंने कहा कि जनता की सेवा व गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए चुनाव लड़ रही हूं.