स्वच्छ छविवाला व ईमानदार जनप्रतिनिधि चाहिए

स्वच्छ छविवाला व ईमानदार जनप्रतिनिधि चाहिए कैसा हो हमारा प्रतिनिधिफोटो- सिमरिया 4 में पिंटू के सरी, 5 में मुकेश कुमार, 6 में अरूण कुमार वर्मा, 7 में मो अख्तर, 8 में अरूण कुमार दास, 9 में भीम प्रसादसिमरिया़ पंचायत चुनाव में इस बार लोगों ने स्वच्छ व ईमानदार छवि वाले लोगों को वोट देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:10 PM

स्वच्छ छविवाला व ईमानदार जनप्रतिनिधि चाहिए कैसा हो हमारा प्रतिनिधिफोटो- सिमरिया 4 में पिंटू के सरी, 5 में मुकेश कुमार, 6 में अरूण कुमार वर्मा, 7 में मो अख्तर, 8 में अरूण कुमार दास, 9 में भीम प्रसादसिमरिया़ पंचायत चुनाव में इस बार लोगों ने स्वच्छ व ईमानदार छवि वाले लोगों को वोट देने की बात कही है़ युवा मतदाताओं ने कहा कि जो बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व सिंचाई की समस्या दूर करेगा, उसे ही वोट देंगे़ सिमरिया बस्ती के पिंटू केसरी ने कहा कि क्षेत्र मेें काम करने व भ्रष्टाचार से दूर रहनेवाला प्रतिनिधि हो़ तुम्बापतरा के मुकेश कुमार ने कहा कि किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने वाला प्रतिनिधि हो़ डाडी के अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि जो बिजली व शिक्षा की समस्या दूर करेगा, उसे ही वोट देंगे़ बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने वाला प्रतिनिधि हो़ कसारी गांव के मो अख्तर ने कहा कि पंचायत का विकास करने के साथ-साथ सिंचाई व अन्य समस्या दूर करनेवाला प्रतिनिधि हो़ वहीं पीरी के अरुण कुमार दास व सेरनदाग के भीम प्रसाद ने कहा कि जो गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायेगा, उसे ही वोट देंगे़

Next Article

Exit mobile version