मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया
मतदान पदाधिकारियाें को प्रशिक्षण दिया गया फोटो- 29 सीएच 1 में प्रशिक्षण में शामिल मतदान पदाधिकारीचतरा़ पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को छह अलग-अलग जगहों पर मतदान पदाधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया़ चतरा कॉलेज, नगर भवन, अांबेडकर भवन, नाजरेथ स्कूल व डीआरडीए प्रशिक्षण हॉल में मतदान पदाधिकारियों को मतपेटी की सिलिंग व वोटिंग प्रक्रिया,बैलेट […]
मतदान पदाधिकारियाें को प्रशिक्षण दिया गया फोटो- 29 सीएच 1 में प्रशिक्षण में शामिल मतदान पदाधिकारीचतरा़ पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को छह अलग-अलग जगहों पर मतदान पदाधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया़ चतरा कॉलेज, नगर भवन, अांबेडकर भवन, नाजरेथ स्कूल व डीआरडीए प्रशिक्षण हॉल में मतदान पदाधिकारियों को मतपेटी की सिलिंग व वोटिंग प्रक्रिया,बैलेट बॉक्स के संचालन व चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया गया़ मास्टर ट्रेनर अजीत कुमार झा, देवेंद्र कुमार, रोहित कुमार, जयंत तिवारी, रमेश प्रसाद, विश्वजीत घोष, कुमार मुकेश, अनिल गुप्ता आदि ने प्रशिक्षण दिया़