जेएनवी में एनसीसी का प्रशिक्षण शुरू
जेएनवी में एनसीसी का प्रशिक्षण शुरू इचाक. जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा में 22 बटालियन झारखंड एनसीसी कैडेटों का दस दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल ए मुथन्ना व जिले के एसपी अखिलेश झा ने किया. अधिकारियों ने कैडेटों की सलामी ली. ए मुथन्ना ने प्रशिक्षण […]
जेएनवी में एनसीसी का प्रशिक्षण शुरू इचाक. जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा में 22 बटालियन झारखंड एनसीसी कैडेटों का दस दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल ए मुथन्ना व जिले के एसपी अखिलेश झा ने किया. अधिकारियों ने कैडेटों की सलामी ली. ए मुथन्ना ने प्रशिक्षण में भाग लेने आये कैडेटों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि लगन से प्रशिक्षण लेकर अपनी ऊर्जा राष्ट्रहित में लगाये. प्रशिक्षण में हजारीबाग, धनबाद, कोडरमा, बोकारो व गिरिडीह जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल हुए. मौके पर कर्नल गौरव मिश्रा, वी मारवाह, कर्नल पाठक, एम भटनागर, एल भुटिया, सोमेंद्र, चंद्रशेखर राणा, थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अलावा एनसीसी के कई अधिकारी व शिक्षक मौजूद थे.
