प्रतिनिधि युवा व लोगों के हित में कार्य करने वाला हो

प्रतिनिधि युवा व लोगों के हित में कार्य करने वाला हो कैसा हो हमारा प्रतिनिधिफोटो- हंटरगंज 1 में रितेश कुमार, 2 में राहुल दास, 3 में मो जकी अहमद, 4 मेंे निरंजन गुप्ता, 5 में पंकज कुमार, 6 में मो रफीकहंटरगंज़ प्रखंड में पंचायत चुनाव की चर्चा जोर पकडता जा रहा है़ चारो ओर पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 10:19 PM

प्रतिनिधि युवा व लोगों के हित में कार्य करने वाला हो कैसा हो हमारा प्रतिनिधिफोटो- हंटरगंज 1 में रितेश कुमार, 2 में राहुल दास, 3 में मो जकी अहमद, 4 मेंे निरंजन गुप्ता, 5 में पंकज कुमार, 6 में मो रफीकहंटरगंज़ प्रखंड में पंचायत चुनाव की चर्चा जोर पकडता जा रहा है़ चारो ओर पंचायत चुनाव की ही चर्चा हो रही है़ खेत से लेकर बाजार, चौक, गली, मुहल्लो, चौराहों, पान दुकानों पर बस पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा करते देखा जा रहा है़ वहीं नावाडीह पंचायत के रितेश कुमार ने कहा कि इस बार युवा ईमानदार व लोगों के हित में काम करने वाला हो़ तिलहेत पंचायत के राहुल दास ने कहा कि पंचायत व गांव का विकास करने वाला प्रतिनिधि होना चाहिए़ नावाडीह के मो जकी अहमद ने कहा कि तेज, तरार व जिला से प्रखंड तक पहचान बनाने वाला व्यक्ति को ही अपना प्रतिनिधि चुनेंगे़ खुटीकेवाल खुर्द के निरंजन गुप्ता के अनुसार प्रतिनिधि गांव के विवाद को गांव में ही सलटाने वाला होना चाहिए़ पंकज कुमार ने कहा कि दलितों का उत्थान व सम्मान देने वाले प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि बनायेंगे़ केदली पंचायत के मो रफीक ने कहा कि जनता के बीच में रहकर काम करे और सुख दुख में साथ रहने वाला व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि बनायेंगे़

Next Article

Exit mobile version