अब गरीब परिवारों को भी एलपीजी गैस

हजारीबाग. गरीबी रेखा सेे नीचे जीवन-यापन करनेवाली महिलाओं को लकड़ी व गोइठा का धुआं में अब खाना नहीं बनाना पड़ेगा. सरकार ऐसे परिवारों को चिह्नित कर मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन देगी. हजारीबाग जिले में प्रथम चरण में इसका लाभ 6,347 बीपीएल परिवारों को मिलेगा. जिला प्रशासन जल्द लाभुकों का चयन करेगा. राज्य सरकार व ऑयल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:59 AM

हजारीबाग. गरीबी रेखा सेे नीचे जीवन-यापन करनेवाली महिलाओं को लकड़ी व गोइठा का धुआं में अब खाना नहीं बनाना पड़ेगा. सरकार ऐसे परिवारों को चिह्नित कर मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन देगी. हजारीबाग जिले में प्रथम चरण में इसका लाभ 6,347 बीपीएल परिवारों को मिलेगा. जिला प्रशासन जल्द लाभुकों का चयन करेगा.

राज्य सरकार व ऑयल मार्केटिंग कंपनी देगी अनुदान:ऑयल मार्केटिंग कंपनी 1600 रुपये व राज्य सरकार 1218. 5 रुपया प्रति गैस कनेक्शन पर अनुदान देगी. सिलिंडर व रेगुलेटर का दाम गैस कंपनी भुगतान करेगी. गैस कनेक्शन की बुक, अग्निशामक यंत्र, इंस्टालेश्न चार्ज व एलपीजी गैस का दाम राज्य सरकार देगी. उपभोक्ता को गैस चूल्हा स्वयं खरीदना होगा.

पर्यावरण प्रदूषण कम होगा: नि:शुल्क गैस वितरण से गरीब परिवारों के लाभ समेत पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में भी मदद मिलेगी. जंगल की कटाई कम होगी. महिलाओं को जलावन के लिए कोसों दूर जंगलों में भटकना नहीं पड़ेगा. गोबर चुनने के लिए बच्चों,औरतों व वृद्धों को खेत व मैदान में नहीं जाना होगा. धुआं से होनेवाली सांस व आंख की बीमारी से गरीब परिवार को निजात मिलेगी.

बीपीएल परिवारों का चयन जल्द: जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर ने कहा कि गैस कनेक्शन के लिए बीपीएल परिवारों का चयन जल्द किया जायेगा. पंचायत चुनाव के कारण कर्मचारी व पदाधिकारी व्यस्त है. पंचायत चुनाव समाप्त होते ही इसे लागू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version