विभावि: राष्ट्रीय सम्मेलन छह से
विभावि: राष्ट्रीय सम्मेलन छह से हजारीबाग. इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय सम्मेलन छह, सात व आठ नवंबर को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में होगा. सम्मेलन को लेकर विभावि में तैयारी शुरू हो गयी है. इसके लिए कई कमेटी बनायी गयी है. सभी कमेटी के समन्वयक अपने-अपने कार्यों को अंतिम रूप दे रहे हैं. सम्मेलन में देश […]
विभावि: राष्ट्रीय सम्मेलन छह से हजारीबाग. इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय सम्मेलन छह, सात व आठ नवंबर को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में होगा. सम्मेलन को लेकर विभावि में तैयारी शुरू हो गयी है. इसके लिए कई कमेटी बनायी गयी है. सभी कमेटी के समन्वयक अपने-अपने कार्यों को अंतिम रूप दे रहे हैं. सम्मेलन में देश भर के विवि से लगभग 800 डेलीगेट्स भाग लेंगे. डेलीगेट्स मेक इन इंडिया विषय में अपने आलेख पढ़ेंगे. तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए चार सेमिनार स्थल होंगे. जहां आलेख पढ़ा जायेगा. डेलीगेट्स के ठहरने के लिए शहर के विभिन्न होटलों को बुक किया गया है. खाने की व्यवस्था विनोदनी पार्क में की जा रही है. डेलीगेट्स को कोई परेशानी न हो. इसे लेकर वाणिज्य भवन के सभी कमरे व पानी सप्लाई को दुरुस्त किया जा रहा है.