रोजगार का सृजन कर पलायन पर रोक लगायेंगे : जयप्रकाश

रोजगार का सृजन कर पलायन पर रोक लगायेंगे : जयप्रकाशफोटो- सिमरिया 3 में जयप्रकाश सिंहसिमरिया़ सिमरिया पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद के भावी प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को कई गांवों का दौरा किया़ श्री सिंह ने लोगों से बिजली की समस्या दूर करने की बात कही़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार का सृजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:08 PM

रोजगार का सृजन कर पलायन पर रोक लगायेंगे : जयप्रकाशफोटो- सिमरिया 3 में जयप्रकाश सिंहसिमरिया़ सिमरिया पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद के भावी प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को कई गांवों का दौरा किया़ श्री सिंह ने लोगों से बिजली की समस्या दूर करने की बात कही़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार का सृजन कर शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध करायेंगे़ पलायन पर रोक लगायेंगे़ उन्होंने बिरहू, शिला, इचाक, नावाटांड़, तलसा, अमगांवा, टूटीलावा, पीरी, कुटी आदि गांवों का भ्रमण किया़