सिमरिया में मुखिया के लिए 17 नामांकन

सिमरिया में मुखिया के लिए 17 नामांकन फ ोटो : सिमरिया 1 में नामांकन के लिए जाते प्रत्याशी व नामांकन करते प्रत्याशी 2 में ़ सिमरिया़ दूसरे चरण के नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को सिमरिया प्रखंड से मुखिया के लिए 17 व वार्ड सदस्य के लिए 14 लोगों ने नामांकन किया़ मुखिया के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:08 PM

सिमरिया में मुखिया के लिए 17 नामांकन फ ोटो : सिमरिया 1 में नामांकन के लिए जाते प्रत्याशी व नामांकन करते प्रत्याशी 2 में ़ सिमरिया़ दूसरे चरण के नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को सिमरिया प्रखंड से मुखिया के लिए 17 व वार्ड सदस्य के लिए 14 लोगों ने नामांकन किया़ मुखिया के लिए बन्हे पंचायत से रेणु देवी, बानासाडी से विनीता देवी, पगार से सरोज देवी, कुंती देवी, गायत्री कुमारी, बगरा से गुलाब राम, जबड़ा से बालेश्वर साव, सेरनदाग से रामोतार साव, विनोद प्रसाद, मृणालिनी देवी व कृष्णा महतो के अलावा छह अन्य लोगों ने नामांकन किया़ पंसस के लिए छह नामांकन : अनुमंडल कार्यालय में पंसस के लिए छह लोगों ने नामांकन किया़ सिमरिया से तीन व टंडवा से तीन लोगों ने नामांकन किया़ सिमरिया प्र्रखंड की चोपे पंचायत से इंदु देवी, पगार से क्रांति देवी व बानासाडी से नीतू देवी,जबकि टंडवा प्रखंड की सराढु वन पंचायत से शिखा देवी, बचरा दक्षिणी से गजाला प्रवीण व कसारी पोकला से रीना देवी ने नामांकन किया़

Next Article

Exit mobile version