इटखोरी में अंतिम दिन मुखिया के 11 व वार्ड सदस्य के 98 नामंकन
इटखोरी में अंतिम दिन मुखिया के 11 व वार्ड सदस्य के 98 नामंकनफोटो (1) प्रत्याशी सुनीता देवी के समर्थक.इटखोरी. पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को मुखिया के लिए 11 व वार्ड सदस्य के लिए 98 लोगों ने नामांकन किया. इटखोरी पंचायत से सुनीता देवी, कोनी से शिवानी देवी, धुन्ना से राजू भुइयां, […]
इटखोरी में अंतिम दिन मुखिया के 11 व वार्ड सदस्य के 98 नामंकनफोटो (1) प्रत्याशी सुनीता देवी के समर्थक.इटखोरी. पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को मुखिया के लिए 11 व वार्ड सदस्य के लिए 98 लोगों ने नामांकन किया. इटखोरी पंचायत से सुनीता देवी, कोनी से शिवानी देवी, धुन्ना से राजू भुइयां, महेश चौधरी, हलमत्ता से कांति देवी, धनखेरी से कमल प्रजापति, मो शाहिद, मलकपुर से जयप्रकाश रंजन, ईश्वर रविदास, करनी से विश्वनाथ पांडेय व नीतेश कुमार सिंह ने नामांकन किया है. प्रखंड में मुखिया के लिए कुल 78 व वार्ड सदस्य के लिए 273 लोगों ने नामांकन किया़ वार्ड सदस्य : कोनी में आठ, धुन्ना में सात, इटखोरी में 24, टोनाटांड़ में 10, पीतिज में 10, हलमत्ता में 11, शहरजाम में चार, धनखेरी में नौ, मलकपुर में चार, परसौनी में तीन व नवादा पंचायत से पांच लोगों ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन किया.कुल इतने लोगों ने नामांकन कियामयूरहंड में मुखिया के चार नामांकन मयूरहंड़ में अंतिम दिन मुखिया के लिए चार व वार्ड के लिए 44 लोगों ने नामांकन किया. कदगावां कला से बबीता कुमारी, सोकी से ईश्वर मेहता, कमल महतो व मझगांवां से नित्यानंद सिंह ने नामांकन किया.वार्ड सदस्य : कदगावांकला से चार, मयूरहंड से सात, हुंसिया से छह, फुलांग से पांच, पेटादरी से चार, सोकी से एक, बेलखोरी से तीन, पंदनी से पांच, करमा से सात व मझगांवा से दो लोगों ने नामांकन किया.
