पेयजल व स्वास्थ्य सेवा सुधारूंगा: दर्शन
पेयजल व स्वास्थ्य सेवा सुधारूंगा: दर्शन 30 बीकेटी 2 में- बरकट्ठा उत्तरी के मुखिया उम्मीदवार दर्शन सोनी.बरकट्ठा. बरकट्ठा उत्तरी क्षेत्र मुखिया उम्मीदवार दर्शन सोनी ने पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया. उन्होंने ग्राम डागडीह, बरकट्ठाडीह व परबता का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से मिलकर क्षेत्र का विकास के लिए एक बार समर्थन देने […]
पेयजल व स्वास्थ्य सेवा सुधारूंगा: दर्शन 30 बीकेटी 2 में- बरकट्ठा उत्तरी के मुखिया उम्मीदवार दर्शन सोनी.बरकट्ठा. बरकट्ठा उत्तरी क्षेत्र मुखिया उम्मीदवार दर्शन सोनी ने पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया. उन्होंने ग्राम डागडीह, बरकट्ठाडीह व परबता का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से मिलकर क्षेत्र का विकास के लिए एक बार समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पिछले 32 वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा करता आ रहा हूं. बरकट्ठा में वाटर सप्लाई योजना को घर-घर तक पहुंचाना व बरकट्ठा अस्पताल का अधूरा अर्धनिर्मित भवन को पूरा कराना प्राथमिकता है.