दो महिला प्रत्याशियों किया नामांकन
दो महिला प्रत्याशियों किया नामांकन 30 हैज 86 नामांकन के बाद समर्थकों के साथ रीना देवी व रेणु देवी चौपारण. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण मतदान के लिए शुक्रवार को कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा़ मुखिया पद के लिए सबसे पहला नामांकन परचा रेणु देवी ने बच्छई पंचायत से भरा. सिंघरावां से रीना देवी […]
दो महिला प्रत्याशियों किया नामांकन 30 हैज 86 नामांकन के बाद समर्थकों के साथ रीना देवी व रेणु देवी चौपारण. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण मतदान के लिए शुक्रवार को कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा़ मुखिया पद के लिए सबसे पहला नामांकन परचा रेणु देवी ने बच्छई पंचायत से भरा. सिंघरावां से रीना देवी ने नामांकन किया़ दोनों प्रत्याशियों ने संयुक्त रूप से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गांव घर विकास के साथ-साथ पंचायत का विकास करना उनका लक्ष्य है़ समाज में महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त कर विकास का लाभ समाज के अंतिम आदमी तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है़ नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए 41 प्रपत्र बिका़ जिसमें 18 महिला व 23 पुरुष प्रत्याशियों ने खरीदा़ जबकि वार्ड सदस्य के लिए कुल 110 प्रपत्र की बिक्री हुई़ जिसमें महिला 59 व पुरुष प्रत्याशियों ने 51 प्रपत्र खरीदा़