चौपारण: नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन
चौपारण: नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन30 हैज 82 रीना देवी30 हैज 83 रेणु देवी30 हैज 84 मुनियां देवी30 हैज 85 विशुन साव चौपारण. प्रखंड में दूसरे चरण मतदान के लिए शुक्रवार को नामांकन शुरू हुआ़ पहले दिन मुखिया के लिए तीन महिला समेत चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया़ जबकि वार्ड सदस्य के लिए एक महिला […]
चौपारण: नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन30 हैज 82 रीना देवी30 हैज 83 रेणु देवी30 हैज 84 मुनियां देवी30 हैज 85 विशुन साव चौपारण. प्रखंड में दूसरे चरण मतदान के लिए शुक्रवार को नामांकन शुरू हुआ़ पहले दिन मुखिया के लिए तीन महिला समेत चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया़ जबकि वार्ड सदस्य के लिए एक महिला समेत पांच लोगों ने नामांकन किया़ नामांकन करनेवालों में बच्छई पंचायत से रेणु देवी, सिंघरावां पंचायत से रीना देवी, जगदीशपुर से मुनिया देवी व चौपारण पंचायत से बिशुन साव ने नामांकन किया़ नामांकन के लिए अलग-अलग पंचायत से प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ नामांकन स्थल पर तैनात रहें.