मुखिया व वार्ड सदस्य ने परचा भरा
मुखिया व वार्ड सदस्य ने परचा भरा 30 बीकेटी 8 में- चलकुशा में नामाकंन करने पहुंची गीता देवीबरकट्ठा. चलकुशा प्रखंड में द्वितीय चरण के पहले दिन एक मुखिया व एक वार्ड सदस्य उम्मीदवार ने परचा दाखिल किया. चौबे पंचायत से मुखिया पद उम्मीदवार गीता देवी (पति- जयदेव चौधरी) ने निर्वाची पदाधिकारी वेदवंती कुमारी के समक्ष […]
मुखिया व वार्ड सदस्य ने परचा भरा 30 बीकेटी 8 में- चलकुशा में नामाकंन करने पहुंची गीता देवीबरकट्ठा. चलकुशा प्रखंड में द्वितीय चरण के पहले दिन एक मुखिया व एक वार्ड सदस्य उम्मीदवार ने परचा दाखिल किया. चौबे पंचायत से मुखिया पद उम्मीदवार गीता देवी (पति- जयदेव चौधरी) ने निर्वाची पदाधिकारी वेदवंती कुमारी के समक्ष परचा दाखिल किया. जबकि सुदन पंचायत के वार्ड संख्या नौ से उम्मीदवार बैजनाथ साव ने निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा के समक्ष परचा दाखिल किया.