चौपारण को कर्म भूमि बनाऊंगा: सुनील
चौपारण को कर्म भूमि बनाऊंगा: सुनील 30 हैज 81 सुनील सिंह चौपारण. चौपारण पंचायत से मुखिया उम्मीदवार सुनील सिंह ने अपने पक्ष में वोट मांगने के क्रम में कहा कि चौपारण हमारा जन्म भूमि रहा है़ अब जनता के सहयोग से इसे क्रम भूमि बनायेंगे. कंप्यूटर इंजीनियर सुनील सिंह ने कहा कि मौका मिला, तो […]
चौपारण को कर्म भूमि बनाऊंगा: सुनील 30 हैज 81 सुनील सिंह चौपारण. चौपारण पंचायत से मुखिया उम्मीदवार सुनील सिंह ने अपने पक्ष में वोट मांगने के क्रम में कहा कि चौपारण हमारा जन्म भूमि रहा है़ अब जनता के सहयोग से इसे क्रम भूमि बनायेंगे. कंप्यूटर इंजीनियर सुनील सिंह ने कहा कि मौका मिला, तो राज्य व केंद्र सरकार के विकास योजनाओं को चौपारण पंचायत में लाने के लिए सेतु का काम करूंगा़ जिसे विकास का कोई भी पहलू इस पंचायत में अक्षुत नहीं रह सके़ देश के जाने-माने कंपनियों के सहयोग से पंचायत में असंख्य रोजगार का अवसर उपलब्ध कराकर बेरोजगारों को रोजगार से जोडना उनका लक्ष्य है़