जनता के हित में काम करनेवाले को वोट देंगे

हंटरगंज : प्रखंड में पंचायत चुनाव की चर्चा जोर पकड़ती जा रही है़ चारों ओर पंचायत चुनाव की ही चर्चा हो रही है़ खेत से लेकर बाजार, चौक, गली, मुहल्ले व पान दुकानों पर लोगों को पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा करते देखा जा रहा है़ नावाडीह पंचायत के रितेश कुमार ने कहा कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 1:47 AM
हंटरगंज : प्रखंड में पंचायत चुनाव की चर्चा जोर पकड़ती जा रही है़ चारों ओर पंचायत चुनाव की ही चर्चा हो रही है़ खेत से लेकर बाजार, चौक, गली, मुहल्ले व पान दुकानों पर लोगों को पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा करते देखा जा रहा है़ नावाडीह पंचायत के रितेश कुमार ने कहा कि इस बार युवा ईमानदार व लोगों के हित में काम करने वाले को वोट देंगे.
तिलहेत पंचायत के राहुल दास ने कहा कि पंचायत व गांव का विकास करनेवाला प्रतिनिधि होना चाहिए़ नावाडीह के मो जकी अहमद ने कहा कि काम करनेवाला व तेज जनप्रतिनिधि चािहए.
खूंटीकेवाल खुर्द के निरंजन गुप्ता के अनुसार प्रतिनिधि गांव के विवाद को गांव में ही सलटाने वाला होना चाहिए़ पंकज कुमार ने कहा कि दलितों का उत्थान व सम्मान देने वाले प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि बनायेंगे़ केदली पंचायत के मो रफीक ने कहा कि जनता के बीच में रह कर काम करनेवाल व लोगों के सुख-दुख में साथ रहने वाले को वोट देंगे.

Next Article

Exit mobile version