एक ट्रक चिप्स जब्त
बरकट्ठा : बरकट्ठा पुलिस ने अवैध पत्थर चिप्स लदा एक ट्रक को जब्त किया है. थाना प्रभारी दयानंद आजाद ने गुरुवार की शाम मिली सूचना पर कार्रवाई की. पुलिस ने 700 सीएफटी अवैध पत्थर चिप्स लदा ट्रक नंबर यूपी60टी/ 2290 को कुमरडीहा गांव से जब्त किया. मामले की सूचना मिलने पर पहुंचे जिला खनन निरीक्षक […]
बरकट्ठा : बरकट्ठा पुलिस ने अवैध पत्थर चिप्स लदा एक ट्रक को जब्त किया है. थाना प्रभारी दयानंद आजाद ने गुरुवार की शाम मिली सूचना पर कार्रवाई की. पुलिस ने 700 सीएफटी अवैध पत्थर चिप्स लदा ट्रक नंबर यूपी60टी/ 2290 को कुमरडीहा गांव से जब्त किया.
मामले की सूचना मिलने पर पहुंचे जिला खनन निरीक्षक रामाकांत ने बरकट्ठा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में ट्रक चालक, मालिक, क्रशर संचालक अरुण कुमार सिंह व नौशाद मियां ग्राम कोनहरा निवासी को नामजद आरोपी बनाया गया है. बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 127/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है.