इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए प्राणों की आहुति दी

इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए प्राणों की आहुति दी हजारीबाग. पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में मनायी गयी. साथ ही सरदार बल्लभ भाई पटेल को भी याद किया गया. जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता-अखंडता के लिए अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:06 PM

इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए प्राणों की आहुति दी हजारीबाग. पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में मनायी गयी. साथ ही सरदार बल्लभ भाई पटेल को भी याद किया गया. जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता-अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उन्हें देश कभी भूल नहीं सकता. वहीं सरदार पटेल ने देश हित में निर्णय लिया. इसके कारण उन्हें लौह पुरुष के रूप में देश हमेशा याद करेगा. रामकुमार गुप्ता ने इंदिरा गांधी के अंतिम भाषण मैं जिंदा रहूं या न रहूं मेरा खून का एक-एक कतरा देशहित का काम करेगा को याद किया. महासचिव डॉ जमाल अहमद ने कहा कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व में शांति,सुरक्षा, आत्मसम्मान एवं विकास का जो कार्य हुआ वह मील का पत्थर साबित हुआ है. कार्यक्रम को शशिकांत ओझा, शशि मोहन सिंह, विनोद सिंह, सुनील सिंह राठौर, राजकुमार यादव, उदय पांडये, सलीम रजा, राजेंद्र सिंह, राजू चौरसिया, निसार अहमद, नसीम खान, कुमार रमेंद्र प्रताप सिंह, अजीम खान, संजय तिवारी, रियाज अहमद, मिथिलेश दुबे, जहांगीर शेख, गोविंद राम, वीरेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, अमिताभ सिन्हा, अनूप चौरसिया आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version