कामेश्वर पांडेय हत्या मामले में एक गिरफ्तार

कामेश्वर पांडेय हत्या मामले में एक गिरफ्तारहजारीबाग. गैंगस्टर किशोर पांडेय के पिता कामेश्वर पांडेय की हत्या मामले में हजारीबाग पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक रामगढ़ पतरातू रीवर साइड का निवासी समीर खान उर्फ छोटू खान (पिता कासिम खान) है. पुलिस ने इसे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरहद गांव से गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:06 PM

कामेश्वर पांडेय हत्या मामले में एक गिरफ्तारहजारीबाग. गैंगस्टर किशोर पांडेय के पिता कामेश्वर पांडेय की हत्या मामले में हजारीबाग पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक रामगढ़ पतरातू रीवर साइड का निवासी समीर खान उर्फ छोटू खान (पिता कासिम खान) है. पुलिस ने इसे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरहद गांव से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक समीर मृतक गयास खान का भाई है. दो जून 2015 को कोर्ट परिसर में सुशील श्रीवास्तव के साथ गोलीबारी में गयास की भी मौत हो गयी थी. जानकारी के मुताबिक गोलीबारी के दिन दो जून को समीर भी कोर्ट परिसर में मौजूद था. गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव,गयास खान व कमाल खान की हत्या की जिम्मेवारी गैंगस्टर विकास तिवारी ने ली थी.गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव से मिलने समीर दो जून को कोर्ट आया था26 अक्तूबर 2015 को पतरातू बाजार में दिन दहाड़े गैंगस्टर किशोर के पिता कामेश्वर पांडेय को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसकी जिम्मेवारी गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के पुत्र अमन ने ली थी. तब से पुलिस सुशील श्रीवास्तव गिरोह के सदस्यों व उनके पहचान के लोगों की धर-पकड़ की कार्रवाई शुरू की है. पकड़े गये आरोपी समीर खान उर्फ छोटू खान से पुलिस पूछताछ कर रही है. छोटू ने पुलिस को बताया कि पांच साल पूर्व रंगदारी मामले में जेल गया है. उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह पतरातू लोकल सेल में मुंशी का काम करता है. कामेश्वर पांडेय की हत्या के बाद समीर गयास खान के ससुराल हरहद में आया था. रामगढ़ पुलिस की सूचना के आधार पर हजारीबाग पुलिस ने छोटू को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version