चिकत्सिक नदारद, तड़पते रहे मरीज
चिकित्सक नदारद, तड़पते रहे मरीज हाल सिमरिया रेफरल अस्पताल का हंगामा करने के बाद 12 बजे पहुंचे चिकित्सक फोटो- सिमरिया 4 में डॉक्टर के इंतजार में ओपीडी के बाहर बैठे मरीज. सिमरिया़ रेफरल अस्पताल में शनिवार को चिकित्सकों के नहीं रहने से मरीजों को काफी परेशानी हुई़ दूर-दराज से आये मरीज चिकित्स के इंतजार में […]
चिकित्सक नदारद, तड़पते रहे मरीज हाल सिमरिया रेफरल अस्पताल का हंगामा करने के बाद 12 बजे पहुंचे चिकित्सक फोटो- सिमरिया 4 में डॉक्टर के इंतजार में ओपीडी के बाहर बैठे मरीज. सिमरिया़ रेफरल अस्पताल में शनिवार को चिकित्सकों के नहीं रहने से मरीजों को काफी परेशानी हुई़ दूर-दराज से आये मरीज चिकित्स के इंतजार में घंटों बैठे रहे़ फतहा गांव की जरीदा खातून व बेलगड्डा की मीना देवी चिकित्स के इंतजार में सुबह आठ बजे से चिकित्सक का इंतजार करती रही़ वहीं बानासाडी के पास मोटरसाइिकल दुर्घटना में घायल रोल निवासी रामसहाय राम की पत्नी ललिता देवी भी इलाज के अभाव में तड़पती रही़ चिकित्सक के नहीं होने के कारण लोगों ने हंगामा किया़ इसके बाद चिकित्सा प्रभारी भूषण राणा 12 बजे अस्पताल पहुंचे और घायल को प्राथमिक उपचार कर हजारीबाग भेज दिया़