सुमत्रिा ने मांगा समर्थन

सुमित्रा ने मांगा समर्थन31 इचाक 01 मे सुमित्रा देवीइचाक. जिला परिषद इचाक पूर्वी सीट से आर के मेहता की पत्नी सुमित्रा देवी चुनाव लड़ेगी. नामांकन पत्र छह दिसंबर को दाखिल करेंगी. उन्होंने अपने पति के साथ क्षेत्र का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि मेरे पति हर सुख- दुख में जनता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:51 PM

सुमित्रा ने मांगा समर्थन31 इचाक 01 मे सुमित्रा देवीइचाक. जिला परिषद इचाक पूर्वी सीट से आर के मेहता की पत्नी सुमित्रा देवी चुनाव लड़ेगी. नामांकन पत्र छह दिसंबर को दाखिल करेंगी. उन्होंने अपने पति के साथ क्षेत्र का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि मेरे पति हर सुख- दुख में जनता के साथ खड़े रहे हैं. आज मैं सबका साथ मांगने आयी हूं ़ देवकुली एवं मंगुरा पंचायत को दारू प्रखंड में जाने से बचाया है. यह सभी लोग जानते हैं. इसका लाभ मिलने की मुझेे पूरी उम्मीद है. जनता पर मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव जीता कर मुझे एक बार सेवा करने का मौका देगी.