क्षेत्र के विकास करने का मौका दें : असिया खातून
क्षेत्र के विकास करने का मौका दें : असिया खातून 31 हैज 52 में असिया खातून विष्णुगढ़़ मध्यभाग विष्णुगढ़ से जिप सदस्य की प्रत्याशी असिया खातून (पति शेख तैयब) अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने गैंडा, पांडेय टोला, बुकना समेत कई गांव के लोगों से मिल क्षेत्र का विकास करने के लिए […]
क्षेत्र के विकास करने का मौका दें : असिया खातून 31 हैज 52 में असिया खातून विष्णुगढ़़ मध्यभाग विष्णुगढ़ से जिप सदस्य की प्रत्याशी असिया खातून (पति शेख तैयब) अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने गैंडा, पांडेय टोला, बुकना समेत कई गांव के लोगों से मिल क्षेत्र का विकास करने के लिए एक मौका देने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चलूंगी. बिजली, पानी एवं सड़क की सुविधा पर विशेष ध्यान दूंगी. गरीबों को न्याय दिलाने का काम करूंगी. उनके साथ महेश यादव, सीताराम यादव,अशोक महतो, भोला सिंह, जानकी शर्मा,घनश्याम पाठक मौजूद थे.