एक मुखिया व चार वार्ड सदस्यों ने नामांकन किया

एक मुखिया व चार वार्ड सदस्यों ने नामांकन किया 31बीकेटी5 में-नामांकन करते मुखिया प्रत्याशी टुकलाल नायक. 31बीकेटी6 में-नामांकन करती देवंती देवी,31 बीकेटी 7 में-नामांकन करते बुलाकी दासबरकट्ठा. पंचायत चुनाव के दूसरे दिन शनिवार को बरकट्ठा से मुखिया पद के लिए एक तथा वार्ड सदस्य पद के लिए चार नामांकन दाखिल किया गया. मुखिया उम्मीदवार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:07 PM

एक मुखिया व चार वार्ड सदस्यों ने नामांकन किया 31बीकेटी5 में-नामांकन करते मुखिया प्रत्याशी टुकलाल नायक. 31बीकेटी6 में-नामांकन करती देवंती देवी,31 बीकेटी 7 में-नामांकन करते बुलाकी दासबरकट्ठा. पंचायत चुनाव के दूसरे दिन शनिवार को बरकट्ठा से मुखिया पद के लिए एक तथा वार्ड सदस्य पद के लिए चार नामांकन दाखिल किया गया. मुखिया उम्मीदवार ने निर्वाची पदाधिकारी सीओ मनोज तिवारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. वार्ड सदस्यों ने निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ जयप्रकाश नारायण के समक्ष नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद के लिए बरकट्ठा उत्तरी पंचायत से टुकलाल नायक ने नामांकन भरा. वार्ड सदस्य पद के लिए कोनहराखुर्द पंचायत क्षेत्र के वार्ड सात से देवंती देवी पति अर्जुन दास, सलैया पंचायत के वार्ड तीन से लीलावती देवी पति रामचंद्र प्रसाद, तुइयो पंचायत के वार्ड चार से बुलाकी दास एवं वार्ड 14 से राजेंद्र प्रसाद यादव ने नामांकन परचा भरा. चलकुशा प्रखंड में दूसरे दिन एक भी नामांकन नहीं : चलकुशा प्रखंड में शनिवार को एक भी उम्मीदवार ने परचा दाखिल नहीं किया. निर्वाची पदाधिकारी वेदवंती कुमारी एवं बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा शनिवार को दिन भर अपने कार्यालय मे बैठ कर प्रत्याशियों का इंतेजार करते रहे.

Next Article

Exit mobile version