शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी
शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी कोडरमा. रामलखन सिंह यादव इंटर महाविद्यालय में जेजे कॉलेज के इतिहास विभाग के सेवानिवृत्त प्रो सारंगधर सिंह के निधन पर शोकसभा की गयी. इस दौरान प्राचार्य हलधर प्रसाद की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखा गया़ मौके पर प्रो करुणा नंद, प्रो राकेश कुमार गुप्ता, प्रो शशिकांत तिवारी, प्रो […]
शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी कोडरमा. रामलखन सिंह यादव इंटर महाविद्यालय में जेजे कॉलेज के इतिहास विभाग के सेवानिवृत्त प्रो सारंगधर सिंह के निधन पर शोकसभा की गयी. इस दौरान प्राचार्य हलधर प्रसाद की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखा गया़ मौके पर प्रो करुणा नंद, प्रो राकेश कुमार गुप्ता, प्रो शशिकांत तिवारी, प्रो जोसेफ तिग्गा, प्रो एसके पटेल, प्रो एसएल जोजो, प्रो उमेश प्रसाद सिंह, प्रो.विपिन चंद्र यादव, प्रो. कमलेश कुमार कमल, प्रो. रामावतार केसरी, प्रो. जितेंद्र बहादुर, प्रो. दिनेश प्रसाद, प्रो. पीएन सिन्हा, प्रो. नित्यानंद पांडेय, प्रो. प्यारेलाल आदि मौजूद थे.