लीड ़ जिले के विकास की जवाबदेही एलडीएम पर : मोहंती

लीड ़ जिले के विकास की जवाबदेही एलडीएम पर : मोहंती झारखंड में पहली बार बीओआइ का एलडीएम कांफ्रेंस हजारीबाग में31 हैज 3 में महाप्रबंधक बीके मोहंती,मृत्युंजय गुप्ता व अमित राय हजारीबाग. झारखंड में पहली बार बैंक ऑफ इंडिया का एलडीएम कांफ्रेंस शनिवार को आंचलिक कार्यालय हजारीबाग में हुआ. बी के मोहंती मुंबई बीओआइ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:23 PM

लीड ़ जिले के विकास की जवाबदेही एलडीएम पर : मोहंती झारखंड में पहली बार बीओआइ का एलडीएम कांफ्रेंस हजारीबाग में31 हैज 3 में महाप्रबंधक बीके मोहंती,मृत्युंजय गुप्ता व अमित राय हजारीबाग. झारखंड में पहली बार बैंक ऑफ इंडिया का एलडीएम कांफ्रेंस शनिवार को आंचलिक कार्यालय हजारीबाग में हुआ. बी के मोहंती मुंबई बीओआइ के महाप्रबंधक एसएमइ एंड रुलर डिपार्टमेंट ने कहा कि जिले के पूरे विकास की जवाबदेही एलडीएम निभाते हैं. सबका सर्वांगीण विकास, बैंक की जवाबदेही और सरकारी योजनाओं में बैंक के सहयोग के संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया. श्री मोहंती ने कहा कि सरकारी उपक्रम के साथ मिल कर योजनाओं को तय सीमा में पूरा कराने काे प्राथमिकता दें. केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को पूरा करने के लक्ष्य के बारे में भी बताया गया. उन्होंने कहा कि बैंक का क्रेडिट बढ़ाने के लिए क्षेत्र विशेष उद्योग धंधों को चिह्नित करें, ऋण दें. एसएचजी समूह को भी बैंकों से अधिक से अधिक जोड़ें. मुद्रा स्कीम में झारखंड और देश स्तर पर बीओआइ का योगदान काफी सराहनीय रहा.मृत्युंजय गुप्ता महाप्रबंधक झारखंड-छत्तीसगढ़ ने कहा कि बैंक का पैसा जनता का है. ऋण लेकर रोजगार को बढ़ायें. इसमें बैंक पूरा सहयोग करेगा. उद्योग धंधों में कोई परेशानी आ गयी है, ऋण अदायेगी में दिक्कत आने पर बैंक प्रबंधक से मिलें. परिस्थितियों के अनुकूल ग्राहकों को सहायता मिलेगी. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय बैंकर की बैठक नौ नवंबर को रांची में होगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास,सभी विभागों के प्रधान सचिव और बैंक के अधिकारी विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. आंचलिक प्रबंधक हजारीबाग अमित राय ने कहा कि सभी एलडीएम बैंक,जिला प्रशासन एवं एजेंसी के बीच समन्वय बनाने का काम करते हैं. बैंक व सरकार की योजनाओं को मिला कर बेहतर उपलब्धि हासिल करने का काम करें. बैंक के महाप्रबंधकों ने हजारीबाग में एलडीएम कांफ्रेंस कर हजारीबाग को गौरावान्वित किया है. हजारीबाग एलडीएम एनके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कांफ्रेंस को डीजीएम आइसी मिश्रा ने भी संबोधित किया. इसमें झारखंड के सभी जिलों के एलडीएम शामिल हुए.