पंसस के एक उम्मीदवार का नामांकन परचा रद्द
पंसस के एक उम्मीदवार का नामांकन परचा रद्द 31हैज5 में- स्क्रूटनी करते एसडीओ व अन्य. हजारीबाग. प्रथम चरण चुनाव के टाटीझरिया, विष्णुगढ़, डाडी और चुरचू प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी शनिवार को हुई. 26, 27, 28 अक्तूबर को नामांकन करनेवाले उम्मीदवारों के नामांकन परचे की जांच की गयी. 132 आवेदनों […]
पंसस के एक उम्मीदवार का नामांकन परचा रद्द 31हैज5 में- स्क्रूटनी करते एसडीओ व अन्य. हजारीबाग. प्रथम चरण चुनाव के टाटीझरिया, विष्णुगढ़, डाडी और चुरचू प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी शनिवार को हुई. 26, 27, 28 अक्तूबर को नामांकन करनेवाले उम्मीदवारों के नामांकन परचे की जांच की गयी. 132 आवेदनों के जांच के दौरान एक नामांकन को रद्द किया गया. विष्णुगढ़ प्रखंड के बरांय निर्वाचन क्षेत्र 15 के सुधीर प्रसाद गुप्ता के नामांकन परचा में त्रुटि पायी गयी. जांच के बाद उसके आवेदन को रद्द कर दिया गया. ज्ञात हो कि चारों प्रखंडों में 321 उम्मीदवारों ने पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए नामांकन किया है. शेष नामांकन परचा की जांच दो नवंबर तक की जायेगी. इसके बाद नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. तीन और चार नवंबर को स्क्रूटनी के बाद बचे उम्मीदवार नाम वापसी कर सकते हैं. पांच को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.