ठेकेदार की हत्या के मामले में एक और गिरफ्तार
ठेकेदार की हत्या के मामले में एक और गिरफ्तार झुमरीतिलैया. पिछले वर्ष उत्तरप्रदेश के वाराणसी निवासी उद्यान विभाग के ठेकेदार का तिलैया के एक होटल के पास से अपहरण कर बाद में हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. अपहरण व हत्या को लेकर फरवरी 2014 में […]
ठेकेदार की हत्या के मामले में एक और गिरफ्तार झुमरीतिलैया. पिछले वर्ष उत्तरप्रदेश के वाराणसी निवासी उद्यान विभाग के ठेकेदार का तिलैया के एक होटल के पास से अपहरण कर बाद में हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. अपहरण व हत्या को लेकर फरवरी 2014 में कांड संख्या 59/14 दर्ज किया गया था. तिलैया पुलिस ने इस मामले में छापामारी करते हुए प्रदीप उर्फ विकास कुमार पिता कृष्ण देव सिंह निवासी गैरवा थाना रजौली को गिरफ्तार किया. रजौली पुलिस के सहयोग से तिलैया थाना के एसआइ सुजीत कुमार व पुलिस के जवानों ने गिरफ्तार किया़ उल्लेखनीय है कि इस मामले में एक आरोपी की पहले गिरफ्तारी हुई है़ इसी मामले में 28 अक्तूबर को पंकज सिंह पिता कृष्ण देव सिंह के यहां कुर्की जब्ती की गयी थी.