जनता का सेवक बन कार्य करूंगी : किरण

जनता का सेवक बन कार्य करूंगी : किरण 31बीकेटी3 में-किरण देवीबरकट्ठा. बरकट्ठा जिला परिषद क्षेत्र-सात के उम्मीदवार किरण देवी मंडल ने शनिवार को क्षेत्र का दौरा किया. किरण देवी ने गोरहर,भैयाडीह, शिलाडीह, लगनवा, डोंडहरा गांव का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से मिल कर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान करने की बात कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:16 PM

जनता का सेवक बन कार्य करूंगी : किरण 31बीकेटी3 में-किरण देवीबरकट्ठा. बरकट्ठा जिला परिषद क्षेत्र-सात के उम्मीदवार किरण देवी मंडल ने शनिवार को क्षेत्र का दौरा किया. किरण देवी ने गोरहर,भैयाडीह, शिलाडीह, लगनवा, डोंडहरा गांव का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से मिल कर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि गांव में सिंचाई की व्यवस्था, बिजली एवं स्वास्थ्य सेवा में सुधार करना प्राथमिकता है. दौरे में कालीचरण मंडल, मोनू मंडल, रामदेव पासवान,राजेंद्र कुमार, लालमोहन पासवान शामिल थे. मोनू मंडल ने बताया कि किरण देवी चार नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगी.

Next Article

Exit mobile version