बासुकला आइटीआइ के सभी 29 छात्र फेल

बासुकला आइटीआइ के सभी 29 छात्र फेल संचालक ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कोडरमा़ अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा में गझंडी रोड आरागारो में संचालित बासुकला प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आइटीआइ) के सभी छात्र फेल हो गये़ संस्था के संचालक सौंदर्य कुमार ने कहा कि हमारे छात्रों के साथ पक्षपात किया गया है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:31 PM

बासुकला आइटीआइ के सभी 29 छात्र फेल संचालक ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कोडरमा़ अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा में गझंडी रोड आरागारो में संचालित बासुकला प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आइटीआइ) के सभी छात्र फेल हो गये़ संस्था के संचालक सौंदर्य कुमार ने कहा कि हमारे छात्रों के साथ पक्षपात किया गया है. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा (जो 20 जुलाई से 11 अगस्त 2015 तक हुई थी) के द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम आ गया है़ इस परीक्षा में उनके संस्थान व अन्य संस्थान के छात्र शामिल हुए थे़ एक अगस्त को सरकारी आइटीआइ लोकाई में हुई ट्रेड थ्योरी की परीक्षा में हमारे संस्थान के सभी 29 छात्रों को फेल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उस दिन परीक्षा केंद्र में काफी हंगामा हुआ था और केंद्र संचालकों ने परीक्षा के दौरान हमारे छात्रों को शांतिपूर्ण तरीसे से परीक्षा नहीं देने दिया. छात्रों को परेशान किया गया. मामले की जानकारी जब उन्हें मिली और वहां गये, तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जमानत पर रिहा होने के बाद रांची स्थित श्रम विभाग के निदेशक व दिल्ली स्थित कौशल विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव से मिले और अपना पक्ष रखा. बावजूद इसके संस्थान के छात्रों को फेल कर दिया गया. उन्होंने पूरी घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की़

Next Article

Exit mobile version