गांव का काम गंव के युवक करेंगे : रंगीना
गांव का काम गंव के युवक करेंगे : रंगीनाफोटो (2) – रंगीना देवीइटखोरी. इटखोरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रंगीना देवी ने रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने सभी से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ना हमारा मकसद है. लोगों ने आशीर्वाद दिया, तो पंचायत में रह कर सेवा […]
गांव का काम गंव के युवक करेंगे : रंगीनाफोटो (2) – रंगीना देवीइटखोरी. इटखोरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रंगीना देवी ने रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने सभी से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ना हमारा मकसद है. लोगों ने आशीर्वाद दिया, तो पंचायत में रह कर सेवा करूंगी. गांव-मुहल्लों का समुचित विकास करूंगी. गांव का काम गांव के युवक ही करेंगे.