13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराकर नदी पर नहीं बना लफ्टि एरिगेशन

बराकर नदी पर नहीं बना लिफ्ट एरिगेशन 1कोडपी9विनोद दास.1क ोडपी10मोहन यादव.1कोडपी11मुखिया श्यामसुदंर यादव.1कोडपी12 अनवर हुसैन.1कोडपी13सुलेमान अली.1कोडपी14जैनुल आबीदीन.1कोडपी15बराकर नदी. ———————–पंचायत वाॅच योगियाटिल्हा पंचायत कुल मतदाता : 3754पुररुष मतदाता : 1956महिला मतदाता : 1798इंट्रोपंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. नामांकन भी शुरू हो गया है़ पांच वर्ष पहले हुए चुनाव के बाद गांवों की कहां तक […]

बराकर नदी पर नहीं बना लिफ्ट एरिगेशन 1कोडपी9विनोद दास.1क ोडपी10मोहन यादव.1कोडपी11मुखिया श्यामसुदंर यादव.1कोडपी12 अनवर हुसैन.1कोडपी13सुलेमान अली.1कोडपी14जैनुल आबीदीन.1कोडपी15बराकर नदी. ———————–पंचायत वाॅच योगियाटिल्हा पंचायत कुल मतदाता : 3754पुररुष मतदाता : 1956महिला मतदाता : 1798इंट्रोपंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. नामांकन भी शुरू हो गया है़ पांच वर्ष पहले हुए चुनाव के बाद गांवों की कहां तक बदली स्थिति और जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरे जनप्रतिनिधि. इसकी सच्चाई जानने के लिए प्रभात खबर ने शुरू किया है पंचायत वाॅच. आज पढ़िए जयनगर प्रखंड की योगियाटिल्हा पंचायत की रिपोर्ट.——–प्रतिनिधि, जयनगर योगियाटिल्हा पंचायत में गरचांच, मंडरिया, बागोडीह, प्रतापपुर व योगियाटिल्हा गांव आता है. दूसरे चरण में यहां चुनाव होना है. पिछले चुनाव में मतदाताओं ने श्याम सुदंर यादव को अपना मुखिया चुना था. इस बार यह पंचायत महिला के लिए आरक्षित है़ मुखिया श्यामसुंदर यादव के पांच वर्ष के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रतापपुर निवासी विनोद दास ने कहा कि मुखिया का कार्यकाल बेहतर रहा है. मगर मलाल है कि पांच वर्षों में इस पंचायत की बराकर नदी में लिफ्ट एरिगेशन नहीं बन सका. गरचांच निवासी सुलेमान अली ने कहा कि गरचांच में विकास के कई कार्य हुए हैं. गरचांच के अनवर हुसैन ने कहा कि मुखिया के कार्यकाल में पंचायत के सभी गांवों का विकास हुआ है. योगियाटिल्हा निवासी मोहन यादव ने कहा कि मुखिया के कार्यकाल में सड़क, कूप, तालाब आदि बने हैं. चापानल भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि समुचित विकास हुआ है. गरचांच के जैनुल आबीदीन ने कहा कि मुखिया श्री यादव ने क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ दिया. विकास का जाल बिछाया : मुखिया मुखिया श्याम सुंदर यादव ने कहा कि क्षेत्र मेें मनरेगा सहित विभिन्न मद से लगभग 40 लाख रुपये खर्च किये हैं.यह खर्च प्रखंड की सभी पंचायतों से अधिक है.उन्होंने कहा कि योगियाटिल्हा में बराकर नदी तक मिट्टी मोरमा सड़क, बागोडीह में आठ कूप, मंडरिया में दो लाख 52 हजार की राशि से दो पीसीसी सड़क, प्रतापपुर में पीसीसी सड़क, मुख्यमंत्री योजना से कई पीसीसी का निर्माण कराया़ 15 चापानल लगाये गये हैं. पांच तालाब और 50 गाय शेड का निर्माण करवाया है. नहीं हुआ विकास : गुलचंद पंडित पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे योगियाटिल्हा निवासी गुलचंद पंडित ने कहा कि बीते पांच वर्ष में इस पंचायत का कुछ भी विकास नहीं हुआ है. मुखिया ने अपने लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. यह पंचायत पहले जैसी थी, आज भी वैसी ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें