चालक पर अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप, फरार
बरही : ट्रक में खलासी का काम करनेवाले रामलखन (14) पिता शंकर लाल मिर्जापुर यूपी निवासी के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. बरही पुलिस ने पीड़ित किशोर का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच कराया. घटना रविवार की रात टॉल प्लाजा के पास घटी. उसके साथ यह हरकत ट्रक के चालक ने […]
बरही : ट्रक में खलासी का काम करनेवाले रामलखन (14) पिता शंकर लाल मिर्जापुर यूपी निवासी के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. बरही पुलिस ने पीड़ित किशोर का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच कराया.
घटना रविवार की रात टॉल प्लाजा के पास घटी. उसके साथ यह हरकत ट्रक के चालक ने ही की. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक भाग गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
ी योजना है.