परिजनों का नर्सिग होम में हंगामा

ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत हजारीबाग : जनता नर्सिग होम में इलाजरत महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मृतक इचाक थाना क्षेत्र के ग्राम घाघरा की मालो देवी (पति दशरथ महतो) है. क्या है मामला : 28 अक्तू बर को मालो देवी बुखार का इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 2:34 AM

ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत

हजारीबाग : जनता नर्सिग होम में इलाजरत महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मृतक इचाक थाना क्षेत्र के ग्राम घाघरा की मालो देवी (पति दशरथ महतो) है.

क्या है मामला : 28 अक्तू बर को मालो देवी बुखार का इलाज कराने ओकनी रोड स्थित जनता नर्सिग होम आयी थी. इलाज चिकित्सक डॉ प्रेम कुमार कर रहे थे. डॉ कुमार ने मालो देवी से कहा कि बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने पर ठीक हो जायेगी. उन्होंने ऑपरेशन का खर्च 30 हजार रुपये बताया. 20 हजार रुपये में ऑपरेशन करने पर तैयार हो गया.

रात में महिला का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद महिला को होश नहीं आया. बेहोशी के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद नर्सिग होम संचालक ने एंबुलेंस को बुला कर शव को भेजने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान मृतक के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही व बेवजह रुपये के लिए बच्चेदानी का ऑपरेशन करने की बात कह हंगामा करने लगे. हंगामे की जानकारी मिलने पर सदर थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा दलबल के साथ नर्सिग होम पहुंचे.

परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया. झाविमो नेता शिवलाल महतो मृतका के परिजनों को नर्सिग होम पहुंच कर सांत्वना दिया.जदयू नेता बटेश्वर मेहता ने पहुंच कर मामले को शांत कराने में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version